आज शुक्रवार की दोपहर 12 बजे आपदा प्रबंधन और आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए विशेष प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। नगर सेना लाइन जांजगीर में तीन पाली में हुए इस एक दिवसीय कार्यक्रम में 331 सिविल डिफेन्स वालंटियर्स ने हिस्सा लिया। TOT प्रशिक्षित अधिनायकों ने वालंटियर्स को नागरिक सुरक्षा, हवाई हमले, प्राथमिक उपचार और आपातकालीन हालात में उनकी भूमिका पर।