सिसवनिया सरेह में बुधवार शाम देखा गया वन्य जीव फिसिंग कैट,वन विभाग के अधिकारियों ने लोगो से सतर्क रहने की अपील की है। थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो ने 12 बजे बताया कि रामगढ़वा में पिछले सप्ताह देखा गया जीव है। जो भटकते हुए इधर आया है। अधिकारियों ने लोगो से अपील करते हुए कहा कि देखने पर तुरंत जानकारी दे ताकि उसका रेस्क्यू किया जा सके। बुधवार को राहगीरों ने देखा।