दतिया जिले में रेत माफियो पर शिकंजा कसते हुए जिला प्रशासन और खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने सोमवार शाम को भासड़ा खुर्द और घूघसी गांव मे कार्रवाई की। करीब 1235 ट्रॉली अवैध रेत जब्त की गई है। जब्त की गई रेत की कीमत करीब 49 लाख रुपए आंकी गई है। मंगलवार सुबह 11 बजे खनिज विभाग ने प्रेसनोट जारी कर बताया कि कलेक्टर स्वप्निल वानखड़े के निर्देश पर कार्रवाई की गई।