हल्की सी बरसात में ही राजगढ कस्बे के एसडीएम कोर्ट राजगढ़ के मुख्य द्वार के समक्ष भरने वाले बरसाती पानी की निकासी नहीं होने के अभाव में राजगढ एसडीएम कोर्ट के समक्ष तालाब जैसा दृष्य बन जाता है तथा कोर्ट में आने में अधिवक्ता, स्टाम्प वेंडर व परिवादियों में रोष है। विजेन्द्र भोजाणिया एडवोकेट व रामदयाल स्टाम्प वेडर ने बताया कि हल्की बरसात में ही पानी भर जाता है।