अजगरी पंचायत में यूरिया कम आवंटित होने से किसान परेशान, अधिकारी हांथ खड़े किए। शुक्रवार सुवह 9 बजे पब्लिक एप्प की टीम पकड़िया खाद दुकान पर पहुंची तो किसानों ने बताया सुवह 4 बजे से लाइन में लगे हैं। दुकानदार चंदन ने बताया कि 100 बोरा मिला है। 250 किसान लाइन में है। कृषि समन्यवक कामेश्वर सिंह ने कहा कि मैं क्या कर सकता हूँ, किसानों की भीड़ देख अलग हट गया हूँ।