चूरू मेडिकल काॅलेज प्रिंसिपल डॉ. एम.एम. पुकार ने रविवार को राजकीय भरतिया अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल के सीवरेज सिस्टम में खामियां सामने आईं। लंबे समय से बंद पड़े इस सिस्टम को लेकर उन्होंने नाराजगी जताई। समस्या के समाधान के लिए डॉ. पुकार स्वयं सफाईकर्मियों के साथ मैदान में उतरे और कुछ ही घंटों में पूरे अस्पताल का सीवरेज दुरुस्त करवाया।