विकास खण्ड कसमण्डा क्षेत्र की साधन सहकारी समित बहिरीमऊ पर सोमवार सुबह यूरिया खाद का वितरण सुरू किया गया लेकिन कुछ देर बाद खाद का स्टाक उपलब्ध होने के बावजूद खाद का वितरण बंद कर दिया गया। खाद वितरण रोकने से नाराज किसान नेता धीरज सिंह के साथ सैकड़ों किसान खाद वितरण कराए जाने की मांग को लेकर समिति परिसर मे धरने पर बैठ गए। जिसके बाद वितरण पुनः प्रारंभ हुआ।