सहसवान के बाढ़ प्रभावित गाँव जामीनी में गंगा का जलस्तर बढ़ने सें हो रहे कटान को रोकने के लिये बाढ़ खंड के अधिकारी असिस्टेंट इंजीनियर ए के तिलक की मौजूदगी में कर्मचारियों द्वारा कटान को रोकने के लिए तिपाई लगबाई जा रही है। सोमवार को शाम 5:00 तक बाढ़ खंड के अधिकारियो कि मौजूदगी में तिपाईयाँ लगबाई गयी है।