गोराघाट थाना क्षेत्र के सीतापुर गाँव में गुरुवार रात्रि में करंट लगने से एक 19 वर्षीय किसान की मौत हो गई। खेत से घर लौटते वक्त रास्ते में टूटे पड़े बिजली के तार की चपेट में आ जाने से यह हादसा हुआ।जानकारी के मुताबिक, मृतक किसान की पहचान आदित्य पिता रविन्द्र परिहार उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम मुरेरा के रूप में हुई है, जो सीतापुर गांव में रहकर खेती करता था।