बेरमो प्रखंड अंतर्गत परमवीर अब्दुल हमीद चौक, जरिडीह मोड़ में बुधवार को शोषित मुक्ति वाहिनी (शोमुवा) और यूनाइटेड मिल्ली फोरम (यूएमएफ) के संयुक्त तत्वावधान में एक विशाल धरना का आयोजन किया गया।समय लगभग साढ़े तीन बजे बताया गया कि धरना का मुख्य उद्देश्य लद्दाख के प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता और पर्यावरणविद् सोनम वांगचुक की बिना शर्त रिहाई की माँग करना था।