प्रतापगढ़ जनपद के सिरनाथपुर गांव में पिंकी पत्नी सत्य प्रकाश निवासिनी राजवाड़े रामपुर थाना चांदा जनपद सुलतानपुर जमीन खरीद कर एक कमरा बनवाया हुआ है। चारों तरफ बाउंड्री वॉल बनवाकर गेट लगा दिया है अभी पूरा मकान नहीं बन पाया इस कारण उसमें निवास नहीं करती है। एक सप्ताह पूर्व वह अपने मकान पर आई थी। तब तक सब दुरुस्त था नाल भी मौजूद था लेकिन रविवार को नल गायब थी।