कंपनी बाग में चोरों ने हार्डवेयर कारोबारी की बंद मकान में चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया। कारोबारी शिवम मित्तल की तालानगरी में फैक्ट्री है। कारोबारी का स्वास्थ्य 14 अगस्त को खराब हो गया था जिसके चलते आगरा में आईसीयू में भर्ती है। मंगलवार बुधवार मध्य रात्रि चोरों ने बंद पड़े मकान में प्रवेश किया और घर से कैश, 50 किलो चांदी, सोने व डायमंड के जेवरात चोरी किये।