बिजनौर में बढ़ती गुलदार की समस्या किसानों के लिए सर दर्द बन चुकी है। वन विभाग ने भी सैकड़ो गुलदार पड़कर सुरक्षित स्थान पर भेज दिए हैं। लेकिन आए दिन गुलदार की घटनाएं बढ़ गई है। आज रविवार को समय करीब शाम 5 बजे रेंजर महेश गौतम ने बताया कि गांव चंदा नंगली में गुलदार के लिए लगाए गए पिंजरे में बकरी को कैद किया है। ताकि शिकार करते समय गुलदार पिंजरे में कैद हो सके