श्री नैना देवी को अन्य राज्यों से जोड़ने वाली सभी भूस्खलन से सभी सड़के बंद जबकि मंडयाली ,कनफारा , डडोह में रिहायशी मकान को खतरा।हिमाचल प्रदेश के सुप्रसिद्ध धार्मिक स्थल श्री नैना देवी में का संपर्क अन्य राज्यों से टूटा। तेज बरसात के चलते श्री नैना देवी को अन्य राज्यों से जोड़ने वाली सभी सड़के बंद।