नगर थाना अंतर्गत गुप्त सुचना के आधार पर मोतिहारी रेलवे टिकट काउंटर के पास से एक संदिग्ध लड़का (नाबालिग) को पकड़ा गया जिसकी विधिवत तलाशी ली गयी। जिसके पास से 01 देशी कट्टा बरामद किया गया। वहीं चांदमारी स्थित साहज पैलेस के पास अंश जेनरल स्टोर से मोहन कुमार बैठा,पिता राज मंगल बैठा, साकिन-भोरहा वृता टोला,थाना-रिगा,जिला-सीतामढ़ी के पास से 01 पिस्टल एवं 01 जिन्दा