आज सोमवार को 6:23 के आसपास से स्थानीय लोगों ने जानकारी देते हुए कहा। धमवाडी से लेकर दिऊदी के बीच सड़क मार्ग का बहुत बुरा हाल है। वहीं क्षेत्र में सेब सीजन अब लगातार शुरू हो रहा है। मगर सड़क की हालत बहुत देने स्थिति में है। वहीं उन्होंने विधायक श्री मोहनलाल ब्रागटा से अनुरोध किया है। PWD विभाग को आदेश दे कि इस सड़क मार्ग की ले सूद।