सीकर, सीकर जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग भवन के अखेपुरा टोल बूथ के पास सोमवार सुबह रोडवेज की एक बस से सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से जा टकराई। हादसे में बस में सवार 17 यात्री चोटिल हो गए। रानोली पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए पलसाना अस्पताल में भर्ती करवाया। घायलों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। हादसे के बाद रोडवेज चालक मौके से फरार हो गया।