आदिवासी बहुल ग्रामों में निरंतर आदि सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत आज बालोद जिले के डौण्डी विकासखण्ड के ग्राम सुवरबोड़, चिपरा, जाबुड़वाही, चिखली, पचेड़ा, सिंघोला, में आदि सेवा पर्व का आयोजन किया गया।जिले के चयनित ग्रामों में नियमित रूप से रैली निकालकर एवं आदि कर्मयोगी अभियान के संबंध में रंगोली आदि बनाकर जानकारी दी जा रही है।