सहसवान ब्लॉक के गाँव जाहिदपुर आलमपुर में बिल्सी विधायक हरीश शाक्य नें शनिवार को शाम 4:00 बजे फीता काटकर 225 मी सीसी रोड का लोकार्पण किया है। बिल्सी विधायक ने कहा में जनता के हर सुख में साथ रहा हूं और रहूंगा। ढोल नगाड़ों के साथ क्षेत्रीय लोगों ने फूलमाला डालकर बिल्सी विधायक हरीश शाक्य का स्वागत और अभिनंदन किया है।