हटा में कृषि उपज मंडी स्थित डबल लॉक गोदाम में खाद लेने के लिए सोमवार सुबह किसानों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी ,बड़ी संख्या में किसानों के पहुंचने से वितरण व्यवस्था गड़बड़ा गई ,वारिश के बीच ही किसान लाइनों में खाद के लिए इंतजार करते नजर आए.. सूचना पर आज सोमवार सुबह करीब 10.30 बजे हटा तहसीलदार शिवराम चढ़ार,राजस्व व पुलिस अमले के साथ डबल लॉक गोदाम पँहुचे