जिगना थाना क्षेत्र के ग्राम हथलई में बिजली विभाग की टीम पर मारपीट का मामला सामने आया है। सहायक प्रबंधक वरुण वर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 20 अगस्त की शाम को 05 बजे के आसपास बकाया वसूली करके ट्रांसफार्मर उतारकर ले जाते समय ग्राम छता निवासी प्रहलाद यादव, भूरे यादव, नितिन बुंदेला और भगवान सिंह यादव ने शासकीय वाहन रोककर गाली-गलौज की।