शारदीय नवरात्रि की महाअष्टमी के पावन अवसर पर कोंडागांव नगर पूरी तरह भक्तिमय वातावरण में सराबोर नजर आया। आज मंगलवार शाम 7 बजे मां शीतला मंदिर में भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। मां शीतला के दर्शन और आशीर्वाद के लिए हजारों श्रद्धालु मंदिर पहुंचे। इस दौरान विशेष यज्ञ-अनुष्ठान का आयोजन भी किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।