माउंट आबू में सागवान मोड़ के पास 30 अगस्त को जंगल में मिले नर कंकाल की पहचान हो गई है मृतक की पहचान रेवदर के मारोल भिलवास निवासी मृतक प्रवीण कुमार के रूप में पहचान की गई बता दे कि नर कंकाल के पास मिले कपड़ों के जब से एक पर्स मिला जिसमें एक पासपोर्ट साइज का फोटो था फोटो गिला और धुंधला हो चुका था जहां कांस्टेबल ने AI तकनीक से फोटो को योग्य बनाया