रविवार को अवकाश के चलते सिडकुल पुलिस ने नवोदय नगर और शिवम बिहार में 105 मकानों का सत्यापन अभियान चलाया। इन क्षेत्रों में बड़ी संख्या में किराएदार रहते हैं। दिनभर चले अभियान के बाद थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी ने शाम 5 बजे बताया कि 26 मकानमालिकों ने पुलिस की अपील के बावजूद किरायेदारों के सत्यापन नहीं कराए थे, लिहाजा 2 लाख 60 हजार ₹ के चालान काटे गए।