बाली के सेवाड़ी में पिछले 24 घंटों में तीन कुओं के धंसने की घटनाएं सामने आई हैं। ग्रामीणों ने बताया की गुडा सीरवीयान में ओटाराम का कुआं मंगलवार सुबह 10.30 बजे अचानक धंस गया। इसी गांव में बगदाराम चौधरी और लक्ष्मण सिंह के कुएं भी धंस गए। बगदाराम के कुएं में पानी की मोटर, ट्रैक्टर की ट्रॉली, बिजली का सामान और 100 फीट ऊंचा पीपल का पेड़ समा गया।