राजस्व महाभियान के दौरान बुधवार चार बजे तक बंजरिया के 60 प्रतिशत जमाबन्दीदारो को आवेदन पत्र वितरित किया गया। जानकारी देते हुए सीओ रोहन रंजन सिंह ने बताया कि बंजरिया में कुल 66 हजार जमबन्दीदार है। इसको लेकर बुधवार पूरा दिन बंजरिया के पुराना अंचल कार्यालय में अमीन द्वारा व बंजरिया पीपरा व चैलाहा में राजस्वकर्मी द्वारा शिविर लगा कर आवेदन पत्र वितरित किया गया।