भोपाल की लाइफ लाइन बड़ा तालाब अब सिर्फ सवा दो फीट ही खाली है। लगातार पानी आने से तालाब जल्द ही छलक उठेगा। शनिवार सुबह तक इसका जलस्तर 1664.55 फीट पहुंच गया। इसके साथ केरवा, कलियासोत और कोलार डैम में भी पानी का स्तर बढ़ गया है। कोलांस नदी के उफान से पानी सीधे बड़ा तालाब में पहुंच रहा है, जिससे लेवल तेजी से बढ़ रहा है|