औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस की ओर से लोगों की ओर से मिली सूचना के बाद निंबाड़ा रोड पर अवैध बजरी खनन को लेकर कार्रवाई को अंजाम दिया है । इसे लेकर सहायक उप निरीक्षक संपत राज ने जानकारी देते हुए बताया कि इसे लेकर चालक को गिरफ्तार करते हुए बजरी से भरी ट्रैक्टर ट्राली जप्त की गई है । आरोपी का बांगड़ अस्पताल लाकर मेडिकल करवाया गया। खनिज विभाग को भी सूचना दी है ।