धूलेट क्षेत्र के 12 गांवों के बंजारा समाज के लोग हर वर्ष की परंपरा को निभाते हुए इस बार भी नया गांव से सोमवार दोपहर करीब 3 बजे कल्ला जी महाराज तक पैदल यात्रा पर निकले। हाथों में ध्वजा थामे समाज के सभी श्रद्धालु उत्साह और भक्ति भाव से कदमताल करते हुए मेले की ओर बढ़े। यात्रा के दौरान डीजे की भक्ति धुनों पर समाज बंधु नाचते-गाते नजर आए।