बिजनौर में आज शनिवार को शाम करीब 4 बजे थाना कोतवाली शहर के गांव झलरा से सर्व समाज के लोगों द्वारा पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए इकट्ठा की गई सामग्री आज पंजाब भेजी गई है। जमीयत उलेमा-ऐ हिंद के बैनर तले सभी सामग्री को जिम्मेदारी से पंजाब भेजा दिया गया है। मंदरसा संचालक मौलाना हसन ने बताया कि जन सहयोग द्वारा इकट्ठा की गई सामग्री को आज पंजाब भेजा गया है।