अनंत चतुर्दशी के दिन बाढ़ के उमानाथ में सैंकड़ों की संख्या में लोग गंगा स्नान वअनंत पूजा करने पहुंचे। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने अनंत सूत्र की पूजा कराई तथा उसे अपने हाथों में बांधा । मौके पर उमानाथ के पुजारी विजय कुमार पांडेय ने शनिवार की सुबह 8 बजे बताया कि इस त्योहार को करने से सौभाग्यवंश तथा धन की प्राप्ति होती है तथा चौदहों भुवन का सुख प्राप्त होता है।