सदर कोतवाली क्षेत्र के गंगधरा पुर गांव निवासी विवाहिता को कानपुर में उपचार के दौरान हुई मौत, विवाहिता के मायके पक्ष के लोगों विवाहिता का शव लेकर उसकी ससुराल पहुंचे, जहां ससुरालीजन घर में ताला लगा हुए फरार,मृतक विवाहिता के पिता ने बताया कि उसकी बेटी चार महीने से अपने मायके रहे थी, जिसका उपचार चल रहा था, विवाहिता कानपुर में भर्ती थी, जहां उसकी मौत हो गई।