सारंगपुर में शासकीय विकासखंड पशु चिकित्सालय परिषद तालाब बन गया परिसर में 2 फीट पानी भर गया जिसमें से डॉक्टर निकल रहे हैं आमगढ़ा क्षेत्र के बिलोदापाल में हुई तेज बारिश के बाद काई नदी पर बने रपटे का एक हिस्सा तेज बहाव में बह गया ।बुधवार को 2:00 बजे लोगों ने बताया कि तेज बहाव के कारण एक ही सब बहा है इसके बाद यातायात बंद हो गया।