9 सितंबर मंगलवार समय 4 बजे जनसंपर्क द्वारा जानकारी जारी करते हुए बताया है किप्रदेश के मुख्यमंत्री डा मोहन यादव ने संबल योजना अंतर्गत 7953 हितग्राहियों के खाते 175 करोड़ रूपये की अनुग्रह सहायता राशि अंतरित की । जिले के 111 हितग्राहियों के खाते में दो करोड़ 45 लाख रूपये की सहायता राशि अंतरित हुई । कार्यक्रम का सीधा प्रसारण एनआईसी उमरिया में देखा एवं सुना गया,,