महावीर टोला में गोली मारकर सुमित सिंह नाम के युवक की हत्या कर दी गई है। मृतक मूल रूप से फरहदा गांव निवासी है। वर्तमान में वो महावीर टोला मकान में रहते थे। बताया गया कि वो महावीर टोला मुख्य सडक पर कार से उतर कर घर गली में पैदल अपने घर जा रहे थे तब ही बाइक सवार दो युवक आये ताबड़तोड़ दो गोली मार फरार हो गए। घटनास्थल पर युवक की मौत हो गई।