धनसोई थाना क्षेत्र के मुबारकपुर में रैयत को जमीन कब्जा दिलाने पहुंची पुलिस पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया। बता दें कि एसडीएम के निर्देश पर प्रशासनिक टीम मजिस्ट्रेट सह सीओ शोभा कुमारी के मौजूदगी में कब्जा दिलाने पुलिस बल और जेसीबी मशीन के साथ मौके पर पहुंची थी। इसी दौरान स्थानीय महिलाएं हाथ में डंडा व हसिया लेकर उग्र हो गई।