बूंदी जिले में 3 दिन से हो रही भारी बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है बूंदी नहीं आसपास के उपखण्ड तहसील कस्बे व गांव में भी बाढ़ के हालात बन गए हैं बूंदी जिले की बात करें तो बूंदी जिले के बूंदी नैनवा केशोरायपाटन कापरेन रायथल लाखेरी क्षेत्र में बाढ़ के हालात बने हुए हैं।