शहर के देवपुरा में तेजादशमी के अवसर पर श्री तेजा जी महाराज विकास समिति की ओर से एकदिवसीय मेले का आयोजन किया गया। विकास समिति से जुड़े देवराज गोचर और मोहन कराड ने बताया कि सुबह से ही तेजाजी महाराज के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ आनी शुरू हो गई । दोपहर को तेजाजी महाराज के भोग लगाया गया। अलगोजा पार्टी द्वारा अलगोजा की मनमोहक प्रस्तुति दी गई।