उन्हेल व कादर नगर के बीच स्थित नाले की रपट पर फिसलन होने से एक ट्रैक्टर फिसल कर नाले में गिर गया।ग्रामीण शैतान सिंह शंभू सिंह आदि ने सोमवार शाम करीब 6 बजे बताया कि नाले की रपट पर काई जमा होने से यहां से गुजरते समय एक ट्रैक्टर रपट से फिसल कर नाले में गिर गया।ट्रैक्टर चालक को मामूली चोट आई है।बाद में सावल मशीन की मदद से ट्रैक्टर को बाहर निकल गया।