सरकार द्वारा स्पष्ट आदेश है कि मानसून सत्र में 1 जुलाई से 30 सितंबर तक सभी खदानें बंद रहती हैं और रेत निकासी पर पूर्ण प्रतिबंध होता है। बावजूद इसके सिलगी क्षेत्र की बंजर नदी से खुलेआम रेत निकाली जा रही है। सोमवार को दोपहर 3 बजे भी यही स्थिति देखने को मिली। गौरतलब है कि इस अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए प्रशासन की ओर से समय-समय पर निर्देश जारी किए गए हैं।