पंडारक प्रखंड के सरहन डैम और बरसात के पानी से टाल इलाका पूरी तरह जलमग्न हो गया है। सैकड़ों बीघा खेत पानी में डूबने से खेती लायक नहीं रहे और किसान भारी संकट में हैं। करीब 12 गांव के किसान इस समस्या से प्रभावित बताए जा रहे हैं। गुरुवार को लगभग 4 बजे बाढ़ अनुमंडल सभागार में SDM चंदन कुमार, NTPC के अधिकारी और किसानों की संयुक्त बैठक हुई।