चौबिया इलाके के लोहिया कला गांव के सामने बुधवार 4 बजे एक कंटेनर ट्रक खड़ा में फर्रुखाबाद से इटावा जा रही कैश बेन तेज स्पीड में होने के कारण अनियंत्रित होकर पीछे से ट्रक में टकरा गई। हादसे में गाड़ी चालक कौशल किशोर निवासी मूंगापुरा बसरेहर समेत सुरक्षा गार्ड ब्रहचंद्र, पुनीत कुमार, मोहित, गोविंदहरी निवासीगण इटावा घायल हो गए। सूचना पर पुलिस ने सभी सीएचसी भेजा।