भुरकुंडा थाना चौक काली मंदिर परिसर में काली मंदिर कमेटी द्वारा एक आवश्यक बैठक में श्री गणेश साव की पूर्ण श्रद्धांजलि दी गई जो हमारे काली मंदिर परिवार का सदस्य जैसे थे और बढ़ चढ़कर अपना योगदान दिया करते थे जो आज हम सबो के बीच नहीं रहे जो काली मंदिर के तमाम सदस्यों की उपस्थिति में 2 मिनट का मोन व्रत रखते हुए पूर्ण श्रद्धांजलि दी गई जो मौके में उपस्थित हुए