शाहजहांपुर जनपद के थाना अल्लाहगंज क्षेत्र के मोहल्ला पीरगंज निवासी महिला सोनी W/O महबूब अली नि० मो० पीरगंज अपने थाने में गुमशुदगी की दर्ज रिपोर्ट के बारे में बताया उसकी पुत्री आरजू D/O महबूब अली (उम्र 12 वर्ष) दिनांक 27.9.2025 को समय लगभग 1 बजे दोपहर अल्हागंज गल्ला मण्डी में अपने पिता को खाना देने को गई थी। तब से लापता चल रही है।