उदयपुर, 7 सितंबर। भारी बारिश के चलते शनिवार को उदयपुर से गुजरने वाली आयड़ नदी उफान पर आ गई, जिससे आसपास के गांवों में तबाही का मंजर देखने को मिला। नदी के दोनों छोर स्थित कानपुर, नदी वाला खेड़ा, भोईयों की पंचोली, खरबड़िया, मटुन और लकड़वास जैसे गांवों में खेत जलमग्न हो गए और किसानों की खड़ी फसलें बर्बाद हो गईं।रविवार को खेतो मे जल भराव का नजारा देखने को मिला..