पुलिस ने ऑपरेशन फर्स्ट करते में धोखाधड़ी जालसाजी के तहत फर्जी सिम कार्ड एक्टिव कर बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही। यह फर्जी सिम पोर्ट कर आधार वेरिफिकेशन कर एक्टिव कर बेचते थे जिससे देश भर में फ्रॉड साइबर किया जाता था। पचोर थाने से शुक्रवार शाम 6 बजे मिली जानकारी के अनुसार पचोर में दो, लिमाचौहान में 2 युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया।