सराज विधानसभा क्षेत्र में स्थित खुनाची गांव में लगातार हो रही बारिश और भूस्खलन से गंभीर स्थिति बन गई है। गांव में अब तक 50 घर प्रभावित हुए हैं। इनमें से 12 मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुके हैं।प्रभावित परिवारों को खुनाची स्कूल में शरण लेनी पड़ी है। गांव तक जाने वाली सड़क भी बंद हो चुकी है। इससे किसानों की सेब की फसल खेतों में ही सड़ रही है।