बक्सर जिले में गंगा का जलस्तर काफी तेजी से बढ़ते हुए गुरुवार को 2:00 बजे अपराह्न में खतरे के निशान को पार कर गया है. इसके बाद गंगा तटीय इलाके के लोगों के साथ ही दियारा क्षेत्र के लोगों में बाढ़ को लेकर भाई का माहौल कायम हो गया है. वही गंगा का जलस्तर अभी भी एक सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहा है. संध्या 5:00 गंगा का जलस्तर 60.35 मीटर दर्ज किया गया.