शनिवार को जगजीतपुर में फुटबॉल ग्राउंड स्थित निजी स्कूल के पास जंगली हाथियों का झुंड पहुंचने से अफरातफरी मच गई। जमालपुर मार्ग पर पहुंचे हाथियों ने यहां जमकर उत्पात मचाया। लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंचे वन विभाग के कर्मचारियों ने काफी मशक्कत के बाद हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ा, तब जाकर स्कूल प्रबंधन और स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली।