आबकारी विभाग ने रविवार को तीन बजे सहस्त्रधारा के समीप नर्मदा नदी किनारे संचालित अवैध मदिरा निर्माण स्थलों पर दबिश दी गई। कार्रवाई के दौरान करीब 80 डिब्बों में भरा लगभग 800 किलो महुआ लहान बरामद किया गया, जिसे मौके पर नष्ट कर दिया गया। साथ ही 65 लीटर हाथ भट्टी कच्ची मदिरा जब्त की गई। जब्त मदिरा और लहान की कुल अनुमानित कीमत 90 हजार आंकी गई है।